स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है। केंद्र सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानून ही रद्द किए हैं, किसान संगठनों की अन्य मांगें अभी पूरी नहीं की गयी है। टिकैत ने कहा कि सरकार ने अभी केवल किसान बिल वापस लिए हैं। एमएसपी पर कानून नहीं बनाया है। इसे बनाने के लिए कमेटी गठित करने की कवायद चल रही है। सरकार की चाल बहुत धीमी है। हालांकि यदि ऐसा ही रहा तो किसान आंदोलन किसी भी समय फिर शुरू कर दिया जाएगा।