स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वहां के मंडी में वो 11 हजार करोड़ से बनने वाली कई पनबिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मोदी इससे पहले शिमला में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भी हिस्सा लेंगे। शिमला में कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे और मंडी में साढ़े 12 बजे होगा। राज्य के सीएम जयराम ठाकुर भी समारोह में रहेंगे। पीएम मोदी ने हमेशा देश में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल पर बल दिया है। इस कड़ी में हिमालयी क्षेत्र में पनबिजली परियोजनाएं तैयार करने पर मोदी का ज्यादा जोर है। इस दिशा में पनबिजली घर के शिलान्यास का कदम बहुत महत्वपूर्ण है।