स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश भर में ओमिक्रॉन संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसलिए प्रदेश की राजधानी शिमला, मंडी और कांगड़ा में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली जाएंगी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए। हालांकि, लैब कब तक खुलेंगी, यह अभी तय नहीं है। केंद्र सरकार ने आईजीएमसी, मंडी और टांडा में लैब खोलने का प्रस्ताव भेजा है। हिमाचल में भी इसका एक मामला सामने आ चुका है। हिमाचल में यह सुविधा नहीं है। यहां सैंपल लेने के बाद जांच के लिए केंद्र की नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल लैब दिल्ली भेजे जा रहे हैं। वहां से रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। ऐसे में अगर प्रदेश में यह लैब खुल जाती है तो इससे काफी लाभ होगा।