राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के सांकतोड़िया फाड़ी के किलबर्न मोड़ से बालू उठाकर ले जा डंपरों को पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य ने बालू लिए बिना डंपरों को वह बैरंग लौटाया। पूर्व पार्षद ने पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किए जाने का भी आरोप भी लगाया। आप को बता दे किलबर्न मोड़ स्थित ईसीएल के निर्माणाधीन आवासों के लिए काफी समय से बालू जमा कर रखा गया था। किसी कारण आवासों का निर्माण बंद कर दिया गया लेकिन बालू वही पड़े रहे। इस बीच अभिजीत आचार्य को यहां से पे लोडर की सहायता से डम्परों द्वारा बालू उठाकर ले जाने की सूचना मिली। उन्होंने आकर डम्परों को खाली करवाया और उन्हें बैरंग भेज दिया।
अभिजीत आचार्य ने बताया कि कुल्टी के पूर्व विधायक ने डिसरगढ़ क्षेत्र से बालू चोरी का इल्जाम लगाया था। अतः जब मुझे सूचना मिली तो मैंने आकर देखा कि 5-6 डंपरों और एक पे लोडर की सहायता से बालू उठाया जा रहा है। करीब 40-50 डंपर बालू यहां जमा है। अभिजीत इस कहा कि मैंने पुलिस को खबर दी थी लेकिन पुलिस वाले काफी देर तक नहीं आए। मैंने बालू उठा रहे लोगों से कागज पत्र की मांग की। जिसे वे लोग नहीं दिखा पाए। इसलिये उन्हें बिना बालू लिये वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र को बदनाम नहीं होने दूंगा। मैं बालू चोरी का कतई समर्थन नहीं करूंगा।