अखिलेश ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

author-image
New Update
अखिलेश ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सपा एमएलसी पम्मी जैन और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा कि यह तो बहुत पहले से तय था कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां छापेमारी होगी।

भाजपा का जब भी यूपी में कोई कार्यक्रम होता है तो इनके नेता दिल्ली से आयकर व अन्य विभागों को साथ लेकर चलते हैं और यहां आकर विरोधियों के घर छापेमारी करवाते हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने कन्नौज के साथ भेदभाव किया है। ये समाजवादी पार्टी से जुड़ा जिला है, इसलिए यहां के सभी विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई।