स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 35 लाख आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड वितरित करने का कार्य पूरा हो गया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के तहत आने वाले विभिन्न बलों के कर्मियों और उनके परिजनों को ये कार्ड प्रदान किया गया। बुधवार को सीआरपीएफ के वसंत कुंज स्थित शौर्य संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बलों के अंतिम दस जवानों एवं अधिकारियों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ये कार्ड वितरित किए हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, एआर, आईटीबीपी और एनएसजी के जवानों को यह कार्ड मिलने के बाद खुद के और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता नहीं रहेगी। जवान अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। आंतरिक सुरक्षा में भी इन बलों का अहम योगदान है। इन जवानों को ड्यूटी के दौरान अपने परिवार की चिंता रहती थी। इनके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाता, तो उसके इलाज को लेकर इन जवानों को भागदौड़ करनी पड़ती थी। अतिरिक्त पैसा भी खर्च होता था। अब उन सभी दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। परिवार के सदस्य जहां पर भी हैं, आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड के जरिए वे अपना इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड पर इलाज खर्च की कोई सीमा तय नहीं की गई है। ये कार्ड के द्वारा 24 हजार सरकारी और निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज। सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह ने कहा, अब यह कार्ड इन बलों के रिटायर्ड कर्मियों को भी प्रदान किए जाएंगे।