स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के 3,623 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र इस लिस्ट में सबसे आगे है, जहां ओमिक्रॉन के 1009 केस पाए गए हैं। महाराष्ट्र इसी के साथ पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां एक हजार से ज्यादा ओमिक्रॉन केस पाए गए हैं। महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 513 केस पाए गए हैं।