स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंजीनियरिंग के एक छात्र द्वारा तैयार किए गए चार्जेबल स्मार्ट आर्मी कैंप जवानों को सुरक्षा देने के साथ देश की रक्षा में चौकन्ना रहने का जरिया बनेगा। देश के जवानों के लिए मेरठ के एमआईईटी इंजिनियरिंग कॉलेज के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर के अविष्कारक श्याम चौरसिया ने एक चौकाने वाला कैंप तैयार किया है। ये कैंप सिर्फ बर्फीली सीमा पर तैनात जवानों को सर्दी से बचाएगा, बल्कि उन्हें तकरीबन 50 किमी दूर तक दुश्मन सेना पर नजर रखने में भी मदद कर सकेगा।
श्याम चौरसिया ने कहा है कि मेरठ के एमआईईटी इंजिनियरिंग कॉलेज व अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर की मदद से एक चार्जेबल स्मार्ट आर्मी कैंप का प्रोटोटाईप प्रोजेक्ट तैयार किया है और इस आर्मी कैंप को तैयार करने के लिये मेरठ के एसीआईसी-एमएईटी से फंडिंग मिली है, इस लिए प्रोजेक्ट को बेहतर बनाया जा सका है। तकरीबन 24000 रुपये का खर्च आया है और बनाने में एक हफ्ते का समय लगा है।