टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मनमानी ढंग से खदान चलाने सहित तमाम मुद्दों को लेकर आज कुनूस्तोरिया कोलियरी के दो नंबर पीट पर केकेएससी द्वारा इस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि आज जो अधिकारी ईसीएल में हैं वह इसी फिराक में रहते कि किस तरह से पैसे कमाया जाए। उन्होंने बताया कि उनको पता है कि कालर पकड़कर कैसे करवाया जाता है लेकिन वह इस तरह से काम नहीं करवाना चाहते। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल से आए कुछ अधिकारी इस तरह से काम करते हैं लेकिन उनको पता होना चाहिए कि यह ईसीएल है बीसीसीएल नहीं। हरेराम सिंह ने जोर देकर कि अगर श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण दस दिनों के अंदर नहीं किया गया तो वह जानते हैं कि काम कैसे करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के संसाधनों को बेचने की फिराक में हैं। हरेराम सिंह ने दावा किया कि आने वाले समय में ममता बनर्जी ही देश की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी। जमुड़िया के विधायक ने दावा किया ममता बनर्जी ही एकमात्र नेत्री हैं जो श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष कर रही हैं।