स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले कुछ दिनों से जिस तरह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में इस्तीफों की बयार शुरू हुई। जिस तरह से अधिकांश इस्तीफा देने वाले नेता पार्टी आलाकमान पर दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को उपेक्षित कर दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं, उसे लेकर बीजेपी आलाकमान के होश फाख्ता हो चुके है। दिल्ली से लेकर यूपी तक सियासी मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। शायद यह उसी का नतीजा है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलित के घर जाकर खाना खाया है। बता दें कि आज सीएम योगी ने तय कार्यक्रम से पहले पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घऱ जाकर खाना खाया। सीएम तय कार्यक्रम से पहले गोरखपुर स्थित झुमियागेट फॉर्टिलाइजर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दलित कार्यकर्ताओं मकर संक्राति की शुभकामनाएं भी दी। लेकिन जिस तरह उन्होंने दलित के बीच उन्होंने खाया, उसे लेकर सियासी गलियारों में सियासी चर्चा तेज हो चुकी है।