शराब ठेकों के खुलने पर आपदा प्रबंधन सेल में उठाया गया ये मामला

author-image
New Update
शराब ठेकों के खुलने पर आपदा प्रबंधन सेल में उठाया गया ये मामला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को भले ही जिलों के उपायुक्तों ने सीमित कर दिया है। ऐसे में भले ही ढाबा व रेस्त्रां तक 10 बजे बंद हो जाते हैं, लेकिन शराब के ठेके साढ़े 11.30 बजे ही बंद हो रहे हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि कुछ जिलों से जारी आदेशों में विभाग को ही समय तय करने के संबंध में जानकारी मिली है जिसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन सेल से इस मामले को उठाया गया है। सेल के आदेश के अनुसार शराब के ठेकों को खोलने व बंद करने की नई समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। चूंकि अभी तक विभाग के आदेश के अनुसार शराब के ठेकों का संचालन सुबह नौ से रात 11.30 बजे तक होता है।