स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,514 मामले सामने आए, इनमें चार रोगियों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रांची में 829 और इसके बाद जमशेदपुर में सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले।
राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 31,747 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3,898 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान राज्य में कुल 63, 575 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 5,213 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं।