स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक ने राज्य में लागू सप्ताहांत कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लागू रहेगा एवं कोरोना से जुड़ी अन्य पाबंदियां भी पूर्ववत रहेंगी। उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने की दर 5 प्रतिशत है, यदि यह बढ़ती है तो सप्ताहांत कर्फ्यू दोबारा लगा दिया जाएगा।