स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। देश की राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 9,197 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर घट कर 13.32 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 69,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। दिल्ली में कोविड के दैनिक मामले, 13 जनवरी को 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं। मामलों के 10,000 से नीचे आने में 10 दिनों का वक्त लगा।