स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के राजधानी में गैंगवार फिर खुलकर सामने आ गया। गुरुवार को रांची के लालपुर थाना स्थित शिबू सोरेन आवास के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और इसमें रांची का कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया है।
सूत्रों के मुताबिक 7 दिसंबर को ही वह जेल से बाहर आया था। गुरुवार को वह एदलहातू से अपने भाई व परिजनों के साथ लौट रहा था और इस दौरान अज्ञात बाइक सवारो ने मोरहाबादी के पास उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस घटना में उसके साथ साथ उसका भाई राजू लामा और दोस्त बब्बन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई है। सभी का इलाज रिम्स में चल रहा है लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान कुख्यात अपराधी कालू लामा मौत हो गई है। वहीं इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट ने के बाद , सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोलीबारी में शामिल दो अपराधी सोनू शर्मा और राजू चोटी की पहचान हो चुकी है। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। जिसमें राजधानी के तेज तर्रार थानेदारों को शामिल किया गया है।