स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास ऐलान किया और साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कई सुविधाएं बढ़ाने की बात बताई है। उन्होंने यह भी बताया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकलों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने में शहरोे में जगह की कमी आड़े आ रही है, ऐसे में सरकार बैटरी स्वैपिंग के लिए एक नीति लेकर आएगी। इससे देशभर में बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी।