स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लता मंगेशकर को यूं तो कई सम्मान मिल चुके हैं। वर्ष 2001 में देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला था। मसलन वर्ष 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, 1997 में महाराष्ट्र भूषण, 2007 में लिजन ऑफ ऑनर, फिल्म और संगीत जगत के कई पुरस्कार। लेकिन उनके जीवन के तीन अहम अवार्डों में भारत के तीन सर्वोच्च नागरिक सम्मान शामिल हैं। वर्ष 1969 में उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण और 1999 में देश के दूसरे सबसे अहम नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है।