स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सर्दी के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए लोग हर तरह की कोशिश करते हैं। फिर वो चाहे खाने का जरिए हो या पहनने का। बता दें कि कई लोगों स्वेटर या जैकेट के अलावा सोते समय मौजे पहनकर सोने की भी आदत होती है। हम आज आपको मौजे पहनकर सोने से होने वाले नुकसान बताने जा रहे हैं....
1. रात में सोते समय टाइट मौजे पहन लिए जाए तो इससे तलवे और पैरों के बीच का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है।
2. मौजों में जमी हुई धूल और मिट्टी सेहत पर बुरा असर डालती है और इस कारण स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।
3. टाइट मौजे पहनने से नसों पर दबाव बढ़ता है और इस कारण दिल को मिलने वाला खून प्रभावित होता है।