स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में पिछले साल हुई चुनाव बाद हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीएम ममता बनर्जी के चुनाव एजेंट को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी। उधर, सीबीआई ने एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के दौरान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनाव एजेंट रहे एसके सुपियां को अग्रिम जमानत दे दी है।
उधर, कोलकाता स्थित सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने भाजपा नेता किशोर मंडी की हत्या के तीन फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 50-50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। किशोर मंडी बिनपुर के भाजपा किसान मोर्चा के मंडल सचिव थे।