चुनाव के बाद हिंसा के मामले में जुटी सीबीआई

author-image
New Update
चुनाव के बाद हिंसा के मामले में जुटी सीबीआई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इसी साल 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। बीजेपी का आरोप है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चुनाव के बाद अपने कार्यकर्ताओं और सदस्यों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे थे। उनके घर लूट लिए गए। अपनी जान के डर से, उन्हें दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी है। यहां तक ​​कि महिलाओं पर भी शोषण करने का आरोप लगा है। हाईकोर्ट ने हिंसा के मामलों की जांच का आदेश सीबीआई को दिया है। सीबीआई हत्या सहित गंभीर मामलों की जांच में लगी हुई है।