स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्व के मामले में कोलकाता के बाद आसनसोल नगर निगम है। जी हाँ दरअसल अकेले पार्किंग से नगर निगम को करोड़ों रुपये मिलते हैं। इसके बाद भी शहर के जाम का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। हालात यह है कि लोग घंटों जाम में फंसकर अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। खासकर आसनसोल के बाजार इलाके हाटन रोड, प्रधान डाकघर के पास, नगर निगम कार्यालय के सामने, बस स्टैंड, गिरजा चौक पर लगातार जाम लगता रहता है। कई बार बीमारों को लेकर अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस भी फंस जाती है। सबसे बुरा हाल गोराई रोड और धाधका का है। दिन भर जाम में टोटो, ऑटो कार व बाइक आपस में टकराते रहते हैं। रानीगंज, जामुड़िया का भी कमोवेश यही हाल है।