स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के मौसम में बदलाव को लेकर हलचल कम हो गई है। जहां पर इस हफ्ते के अंत तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। अगले हफ्ते से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की वजह से सर्दी से काफी राहत मिलेगी। ऐसे में स्काईमेट वेदर एजेंसी के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि आने वाले दिनों में एक के बाद एक लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। हालांकि इसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के रूप में देखने को नहीं मिलेगा।