स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गूगल हमेशा ही विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को डूडल आर्ट के माध्यम से सम्मान देता है। आज का डूडल भी इसी तरह कुछ खास है। गूगल का डूडल आज चेचक (चिकनपॉक्स) के टीके की खोज करने वाले डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी के जन्मदिवस को समर्पित है। जापान के वायरोलॉजिस्ट ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स के खिलाफ काम करने वाली पहली वैक्सीन (टीके) की खोज की थी। इस टीके के कारण दुनियाभर में चिकनपॉक्स और इसके संक्रमण को रोकने में मदद मिली है। करोड़ों बच्चों को इस टीके की डोज लगाई गई है।