कुल्टी में हनुमान जी के प्राणप्रतिष्ठा पर आयोजित किया गया पांच दिवसीय कार्यक्रम

author-image
New Update
कुल्टी में हनुमान जी के प्राणप्रतिष्ठा पर आयोजित किया गया पांच दिवसीय कार्यक्रम

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के कुल्टी स्थित 12 नंबर लोको लाइन में आज हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्रीसंकट मोचन बालाजी हनुमान जी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो चुका है। इस मौके पर वेद पाठी उप आचार्य पुरुषोत्तम पांडेय देवघर से महंत व आचार्य शंभू नाथ पांडे और पुजारी निरंजन पांडे, पिंटू पांडे, नरेश पांडे के नेतृत्व द्वारा पूरे वैदिक विधान के साथ श्री राम के भक्त हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य आरंभ की गई है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निर्वाचित पार्षद ओकिल दास और पूर्व पार्षद प्रेम नाथ साव, रंजीत राय, उमेश साव, संजय ठठेरा सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।

पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहला दिन भव्य कलश यात्रा निकली गई। इस दौरान बैंड बाजे के साथ महिलाएं और भक्तजन पीला वस्त्र धारण कर 201 भव्य कलश यात्रा भी निकाली जो आकर्षण का केंद्र रही। बीच-बीच में भक्तों के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। प्राणप्रतिष्ठा के तहत मूर्ति का जलाभिषेक, अन्न अधिभाष, वस्त्रभिषेक, फलभिषेक, शक्कर अभिषेक व दूध अभिषेक किया गया। साथ ही आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह, नगर भ्रमण तथा पूर्णाहुति व हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हवन के बाद पांच बजे के करीब विशाल भंडारा तथा छह बजे जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।

इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपने जोड़े सहित 5 जजमान और अंबेडकर मेमोरियल कल्याण समिति के सदस्य समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।