स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्मी दुनिया में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली कैटरीना कैफ की लंबी फैन फॉलोविंग है। अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं कैटरीना को उनके एक्टिंग के साथ लुक के लिए भी खूब पसंद किया जाता रहा है। एक्टिंग और लुक के अलावा कैटरीना कैफ आइटम नंबर के लिए भी काफी फेमस है। बता दे एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ में ‘चिकनी चमेली’ गाने के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपए लिए थें। जानकारी के मुताबिक कैटरीना का कुल नेट वर्थ 224 करोड़ से अधिक का है, इसके अलावा वह फिल्मों और विज्ञापनों आदि के माध्यम से सालाना 24 करोड़ से अधिक की कमाई करती हैं। वही एक फिल्म के लिए वह करीब 5-8 करोड़ रूपए चार्ज करती हैं।