स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र सरकार में अल्प संख्यक मंत्री नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी कस्टडी में भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार दोपहर नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनसीपी नेता की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई और फिर उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें आठ दिनों की कस्टडी में भेजा गया है। ईडी की ओर से 14 दिनों की कस्टडी की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की कस्टडी सुनाई। ईडी कस्टडी में उन्हें घर का खाना मंगवाने की इजाजत दी गई है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संबंधित लोगों के साथ आर्थिक लेनदेन के मामले में उन्हें हिरासत में भेजा गया है।