कीव और खारकीव में फिर से धमाके

author-image
New Update
कीव और खारकीव में फिर से धमाके

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस की तरफ से कीव पर कब्जे के प्रयास और भी तेज हो गए हैं। सोमवार सुबह-सुबह कीव और खारकीव में दो धमाके हुए हैं।

Read the Next Article

कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आया न्यू टायर हैंडलर

ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में न्यू टायर हैंडलर का आगमन हुआ। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में टायर हैंडलर का विधिवत पूजन किया गया। जहाँ महाप्रबंधक के

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kunustodiya area

Kunustodiya area

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में न्यू टायर हैंडलर का आगमन हुआ। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में टायर हैंडलर का विधिवत पूजन किया गया। जहाँ महाप्रबंधक के साथ अभिकर्ता श्री अमित कुमार सिन्हा, प्रबंधक श्री सारांश अतुलकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। मौक़े पर महाप्रबंधक श्री मित्रा ने बताया कि यह आनन्द का विषय है कि हमारे ओसीपी में नए टायर हैंडलर का आगमन हुआ है और हम कोलियरी की परंपरा के अनुसार इसका स्वागत विधिवत पूजन के साथ कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसका उपयोग 35 व 60 टन के डंपर की टायर माउंटिंग तथा टायर बदलने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से टायर बदलने की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और इस प्रक्रिया में संलग्न कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके आगमन से नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के कर्मियों में ख़ुशी देखी गयी।