ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में न्यू टायर हैंडलर का आगमन हुआ। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में टायर हैंडलर का विधिवत पूजन किया गया। जहाँ महाप्रबंधक के
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में न्यू टायर हैंडलर का आगमन हुआ। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में टायर हैंडलर का विधिवत पूजन किया गया। जहाँ महाप्रबंधक के साथ अभिकर्ता श्री अमित कुमार सिन्हा, प्रबंधक श्री सारांश अतुलकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। मौक़े पर महाप्रबंधक श्री मित्रा ने बताया कि यह आनन्द का विषय है कि हमारे ओसीपी में नए टायर हैंडलर का आगमन हुआ है और हम कोलियरी की परंपरा के अनुसार इसका स्वागत विधिवत पूजन के साथ कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसका उपयोग 35 व 60 टन के डंपर की टायर माउंटिंग तथा टायर बदलने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से टायर बदलने की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और इस प्रक्रिया में संलग्न कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके आगमन से नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के कर्मियों में ख़ुशी देखी गयी।