जामुड़िया से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु इस महीने पवित्र बाबा धाम जाकर भगवान शिव  का जलाभिषिक करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 jamuria kawarians

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए हटिया शिव मंदिर से कावड़ियों का जत्था बाबा अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। सुल्तानगंज से जलभर सभी कावड़िया बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करेंगे उसके बाद कावड़ियों का जत्था बाबा बासुकीनाथ में जलार्पण करेंगे। जामुड़िया से कावड़ियों का जत्था रवाना होने से पहले हटिया स्थित बाबा नीलकंठ महादेव का पूजा अर्चना किया। उसके बाद सभी कावड़िया सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए। कावड़ियों के जत्था में प्रमुख रूप से कन्हैया केसरी, अभिजीत केसरी, मिठुन साव, कमल नाड़, मोनू केसरी, ऋषि राज सिंह, विक्की केसरी, मोनू शर्मा आदि शामिल थे। आपको बता दें कि सावन का महीना हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु इस महीने पवित्र बाबा धाम जाकर भगवान शिव  का जलाभिषिक करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जामुड़िया से भी श्रद्धालुओं का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।