स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल एसबी गोराई रोड स्थित सेलीस्टा बैंक्विट हाल विश्व ऑटिज्म डे के उपलक्ष्य पर मैन एंड और माइंड काउंसलिंग चाइल्ड डेवलपमेंट एंड कम्युनिटी थेरेपी सेंटर की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य है- ऑटिज्म को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना,जो विशेष बच्चे हैं उनको किस तरह से मार्गदर्शन दिया जाए। इसी सब विषयों पर चर्चा किया गया। आसनसोल के अलावे अन्य 4 जिलों में भी इसका आयोजन किया गया। सदस्य अर्पण सरकार ने कहा कि जो बच्चा ठीक से बोल नहीं सकते है, किसी शब्द का उच्चारण नहीं कर सकते, पढ़ाई याद नहीं कर सकते वैसे विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में साइक्लोजिस्ट सोमैन मंडल, सीनियर फिजियोथैरेपी महुआ चक्रवर्ती सहित संस्था अन्य सदस्य उपस्थित थे।