टोनी आलम, एएनएम न्यूज: सड़क हादसों में कमी लाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सभी ट्राफिक अधिकारियों द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ (safe drive save life) परियोजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका मकसद सड़क हादसों को शून्य पर लाना है, ताकि किसी की भी जान सड़क हादसों की वजह से ना जाए। इसी क्रम में आज रानीगंज (Raniganj) ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल (Chittatosh Mandal) के नेतृत्व में रानीगंज ट्रैफिक कार्यालय (traffic office) से एक जागरूकता रैली (awareness rally) निकाली गई, जो कि सिआर रोड, एनएसबी रोड और मारवाड़ी पट्टी होते हुए वापस से ट्रैफिक कार्यालय में आकर खत्म हुई। यहां पर रानीगंज ट्रैफिक के प्रभारी के अलावा ट्रैफिक विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी और रानीगंज फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल थे। रैली के दौरान ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया और उनको समझाने की कोशिश किया कि किस तरह से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए और ट्रैफिक के सभी नियमों का अनुकरण करते हुए वाहनों का परिचालन किया जाना चाहिए ताकि सड़क हादसे ना हो।