टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : निजी बैंक के कर्मचारी के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर वित्तीय धोखाधड़ी (fraud) की शिकायत की गयी है। बैंक की शिकायत के आधार पर, आरोपी देबाशीष बोस, जो बैंक के फ्लीड अधिकारी के रूप में कार्यरत था, को कोक ओवन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक देबाशीष बोस गोलसी इलाके का रहने वाला है। बैंक की ओर से मैनेजर संतोष गुप्ता ने बताया कि बैंक के कर्मचारी देबाशीष बोस ने करीब 29 लोगों को लोन देकर करीब 10 लाख रुपये की ठगी की है। देबाशीष बोस पर फर्जी एनओसी देने का भी आरोप है। आरोपी ने मीडिया के सामने कोई टिप्पणी नहीं की। देबाशीष बोस को आज दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट (Durgapur Sub-Divisional Court) में पेश किया गया। पुलिस (police) उनको हिरासत में लेकर जांच तेज करना चाहती है।