Asansol से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

पूर्व रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आसनसोल से ही तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसमें से जयपुर के लिए भी ट्रेन चलेगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
TRAIN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पूर्व रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आसनसोल से ही तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसमें से जयपुर के लिए भी ट्रेन चलेगी। लेकिन यह ट्रेन जयपुर तक नहीं जायेगी। रेलवे की ओर से बताया गयााकि यह ट्रेन जयपुर की जगह खातीपुरा (जयपुर) जायेगी। 

03509 आसनसोल-जयपुर समर स्पेशल  मंगलवार को 13:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी। 16.04.2024 और 25.06.2024 (11 यात्रा) के बीच प्रत्येक मंगलवार को 12:00 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुँचेंगी। अगले दिन और 03510 खातीपुरा (जयपुर)आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल 14:30 बजे खातीपुरा (जयपुर) से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी। 17.04.2024 और 26.06.2024 के बीच (11 यात्रा) 12:40 बजे आसनसोल पहुँचेंगी। अगले दिन. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे।