एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के आसनसोल क्षेत्र से बराकर के हनुमान चढ़ाई निवासी एक व्यवसायी के यहां इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।
/anm-hindi/media/post_attachments/fed30b09-ae7.jpg)
इनकम टैक्स की टीम के अफसरों ने सुबह सुबह इस व्यवसायी के घर तलाशी शुरू कर दी है।
/anm-hindi/media/post_attachments/f7e986dd-22c.jpg)
सूत्रों क माने तो इस व्यवसायी के कल्याणेश्वरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कारखाने पर भी आईटी के अधिकारियो ने दबिश दिया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/984bfda2-e30.jpg)
हालाँकि की इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। मौके पर आईटी की टीम सख्त तलाशी में जुटी हुई है और उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ है।
/anm-hindi/media/post_attachments/5124e2ee-794.jpg)