सीटू की ओर एक निर्वाचन सभा का आयोजन

आसनसोल लोकसभा निर्वाचन सीपीआईएम के उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में सोमवार को सीटू की ओर से एक निर्वाचन सभा का आयोजन बोगड़ाचट्टी मेरेज हाल में किया गया। इस मौके पर सीटू महासचिव तपन सेन, बंसोगोपाल चौधरी,

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
jahanara khan

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा निर्वाचन सीपीआईएम के उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में सोमवार को सीटू की ओर से एक निर्वाचन सभा का आयोजन बोगड़ाचट्टी मेरेज हाल में किया गया। इस मौके पर सीटू महासचिव तपन सेन, बंसोगोपाल चौधरी, राजु राव, जिके श्रीवास्तव, तापस कवि, बीएस ओझा, सीतल चक्रवर्ती और देवीदास बैनर्जी के आलावा इनके संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता गन उपस्थित थे । इस मौके पर वामपंथी नेताओं ने बताया कि आने वाला चुनाव केंद्र में सरकार बनाने के लिए चुनाव होगा। इसमें वामपंथियों की कोशिश रहेगी कि एक धर्मनिरपेक्ष और जनता के हितों की रक्षा करने वाली सरकार का गठन किया जा सके, जिससे कि जनता जिस तरह से आज परेशान है वैसे परेशान ना रहे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी नीतियां जन विरोधी हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा अलग-अलग नहीं है। यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों की नीतियां ही जनता के खिलाफ हैं। वामपंथी जब भी सत्ता में रहे हैं उन्होंने जनता के हितों की रक्षा करते हुए नीतियां बनाई है चाहे वह मनरेगा हो या राइट टू इनफार्मेशन या राइट टू फूड वामपंथियों ने हमेशा जनता के हितों की रक्षा करते हुए नीतियां बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की सरकार देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करना चाहती है और एकमात्र वामपंथी इसका मुकाबला कर सकते हैं।