टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया विधानसभा (Jamuria Assembly) क्षेत्र अंतर्गत मदनतोड़ ग्राम पंचायत के अधीन बगान धोड़ा गाँव की रहने वाली बुधनी हांसदा का उम्र 37 वर्ष थी और वो वार्ड संख्या एक के अंतर्गत ईट भाटा में कार्य करती थी। डेंगू मच्छर संक्रमण (dengue mosquito infection) से उनकी मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि बुधनी हसदा को 20 अगस्त को तेज बुखार हो जाने के कारण उसे आसनसोल के जिला अस्पताल (Asansol District Hospital) में भर्ती कराया गया था बाद में खून जांच के दौरान पता चला कि उसे डेंगू है, उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे सीसीयू में शिफ्ट किया जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। इन 10 दिनों में अभी तक डेंगू से दो लोगों की मृत्यु हुई है यह खबर मिलते ही जामुड़िया इलाके में लोग भयभीत हो गए हैं।
आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के जामुड़िया क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने बताया कि हमारे वार्ड में एक शारदा ईट भट्ठा है वहीं पर बुधनी हांसदा कार्य किया करती थी। बुधनी हांसदा का मदन तोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत बगान धोड़ा गाँव में घर था और अपने घर से ही ईट भट्टा के लिए रोजाना आना -जाना करती थी। मृदुल चक्रवर्ती ने बताया कि यह खबर मिली है कि डेंगू होने के कारण ही उसकी मृत्यु हुई है। जैसे ही हमें यह सूचना प्राप्त हुई, हम तुरंत इस गांव में पहुंच गए और परिवार के साथ बातचीत किया। मृदुल चक्रवर्ती ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में स्प्रे करना शुरू कर दिया है और साथ में ब्लीचिंग पाउडर (bleaching powder) का छिड़काव कर रहे है।
वार्ड एक के जितने भी क्षेत्र हैं उस क्षेत्र में साफ सफाई और तेज कर दी गई है। जहां जहां पानी जमा है पानी को हटाया जा रहा है और नालियों में दवा देकर मच्छर मारने की स्प्रे की जा रही है। हम लोगों से भी आग्रह करेंगे कि आप लोग भी अपने घरों के आसपास में पानी इक्कठा ना होने दे और आसपास में साफ सफाई का ख्याल जरूर रखें। नगर निगम की तरफ से हम लोग पूरी साफ सफाई में सहयोग कर रहे हैं अब जनता को भी इसमें जागरूक होना होगा एवं इस डेंगू मच्छर के प्रकोप से हमलोगो को एक साथ मिलकर इस डेंगू बीमारी से लड़ना होगा और इसे जड़ से समाप्त करना होगा।