सीएलडब्लू ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फिर 31 घर पर चलाया जेसीबी

मालूम हो कि बीते 17 जून को ही नोटिस जारी कर 18 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी। हालांकि इस अभियान के बाद इन गरीब बेघरों पर पहाड़ टूट गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
15 JCB

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चित्तरंजन शहर में एक बार फिर चिरेका प्रबंधन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार आरपीएफ सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच चित्तरंजन केंद्रीय विद्यालय के समीप करीब 31 घरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इन घरों में लंबे समय से पड़ोसी राज्य झारखंड के इलाकों के गरीब परिवार निवास करते थे और आसपास में रिक्शा, वाहन चलाकर एवं कुछ गरीब महिलाएं शहर में सीएलडब्लू अधिकारियों एवं कर्मियों के घरों में लंबे समय से काम कर रही थी। मालूम हो कि बीते 17 जून को ही नोटिस जारी कर 18 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई थी। हालांकि इस अभियान के बाद इन गरीब बेघरों पर पहाड़ टूट गया है।