टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान ने रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के 86 नंबर बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। जहांआरा खान जब हुसैन नगर के रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के 86 नंबर बुथ पर पहुंची और उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर टीएमसी की तरफ से फर्जी वोटिंग की जा रही है। हालांकि टीएमसी ने माकपा पर ही फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। 88 नंबर वार्ड की पार्षद नेहा साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा था, लेकिन इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी शाम को आई और उन्होंने अन्य इलाकों से कुछ लड़कों को लाकर फर्जी वोटिंग करने की कोशिश की जिसका उन्होंने विरोध किया। इस मौके पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा जहांआरा खान को देखकर गो बैक के नारे भी लगाए गए।
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जहांआरा खान पर भाजपा की दलाली करने का भी आरोप लगाया और नारेबाजी की। इसके उपरांत जो हमने जहांआरा खान से बात की तो उन्होंने कहा कि आज सुबह से यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था लेकिन शाम को यहां पर टीएमसी का निशान लगाकर कुछ व्यक्ति फर्जी वोटिंग कर रहे थे। इनमें कुछ नाबालिक लड़के भी थे जो फर्जी वोटिंग कर रहे थे। जहांआरा खान ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों से कहा कि पूरा दिन इतनी अच्छी तरह से निगरानी करने के बाद शाम को इस तरह की घटना कैसे हुई। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि मतदान केंद्र के कितने नजदीक आकर टीएमसी कार्यकर्ता किस तरह से नारेबाजी कर सकते हैं। हालांकि जब हमने 86 नंबर वार्ड के प्रिसाईडिंग ऑफीसर सुमित माझी से बात की तो उन्होंने नाबालिक द्वारा मतदान करने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हर एक मतदाता की पहचान पत्र देखकर ही उनको मतदान करने दिया गया है।