रामनवमी के दिन हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे: Dilip Ghosh

दिलीप घोष शाम को एमएएमसी में आयोजित रामनवमी पूजा का उद्घाटन करने आये थे। इस दौरान विधायक लक्ष्मण घोरुई समेत स्थानीय नेतृत्व भी मौजूद थे। वही बीजेपी प्रत्याशी का दावा है कि रामनवमी के दिन हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे।  

author-image
Sneha Singh
New Update
Dilip Ghosh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 500 वर्षों के प्रयास के बाद राम मंदिर की स्थापना हुई है, इसलिए इस बार विजय उत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा, यह बात दुर्गापुर आये भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने कही। दिलीप घोष शाम को एमएएमसी में आयोजित रामनवमी पूजा का उद्घाटन करने आये थे। इस दौरान विधायक लक्ष्मण घोरुई समेत स्थानीय नेतृत्व भी मौजूद थे। वही बीजेपी प्रत्याशी का दावा है कि रामनवमी के दिन हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे।  

वही मुख्यमंत्री ने जो कहा उस पर दिलीप घोष ने विस्फोटक बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुसलमानों के वेश में जाकर दंगों की बात करते हैं, उनके दिमाग में सिर्फ दंगे ही रहते हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री को चोर कहा, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वोट नहीं देते तो जीभ खींच लेते, इसी संदर्भ में दिलीप घोष का सवाल है कि सभी उन्हें चोर क्यों कहते हैं? देश के मुख्यमंत्री को कोई चोर नहीं कहता, उसने जो किया है उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा।