बंधुआ मज़दूरों को किया गया जागरूक (Video)

बंधुआ मजदूरी के विषयों को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही श्रमिकों की उनके अधिकारों समेत किसी भी समस्या व उनके अधिकारों की रक्षा के विषयों समेत कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
DLSA West Bardhaman made workers aware near Dubudih checkpost

DLSA West Bardhaman made workers aware near Dubudih checkpost

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथरिटी द्वारा इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के सहयोग से सोमवार झारखण्ड बंगाल सीमा पर स्थित डुबूडीह चेकपोस्ट में बंधुआ मजदूरी प्रथा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

मौके पर मुख्य रूप से डीएलएसए, पश्चिम बर्धमान की सचिव श्रीमती आम्रपाली चक्रबर्ती, इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के प्रतिनिधि आशा मनिकरण, सरीजीता घोषाल, एसीपी कुल्टी एसके जावेद हुसैन, श्रमिक नेता मनोज तिवारी, नगर निगम के वार्ड संख्या 66 के पार्षद अशोक पासवान, रवि यादव, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस ऑथरिटी कार्यालय मास्टर सौम्यजीत मुखर्जी समेत इलाके के लोग उपस्थित थे। 

शिविर में मौजूद आसपास के श्रमिकों एवं परिजनों को बंधुआ मजदूरी के विषयों को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही श्रमिकों की उनके अधिकारों समेत किसी भी समस्या व उनके अधिकारों की रक्षा के विषयों समेत कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया गया।