ईसीएल : कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
Drawing competition

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है कि पुरस्कार वितरण समारोह में ईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्येन्द्र कुमार व सहायक प्रबंधक श्री जैतुल विशिष्टता से उपस्थित रहे जिनका स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस.सी.मित्रा ने किया और कहा कि सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में सचेतनता बढ़ाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं और ऐसे में स्वयं महाप्रबंधक (सतर्कता) का आगमन हमारा उत्साहवर्धन करता है। वहीं, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि सतर्कता का आधार सत्यनिष्ठा है और स्कूली बच्चों की नींव में सत्यनिष्ठा को शामिल करने के महती उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम में बच्चों को सम्मिलित करना निश्चय ही सराहनीय है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी सहित क्षेत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।