चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : कोयलांचल के संगठन महादेव सेवा फाउंडेशन के एक सदस्य के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रोटी बाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत क्वार्डी कोलियरी 3 नंबर धौरा आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 100 बच्चों के बीच शिक्षण समाग्री वितरित किया गया। इस आयोजन से सभी बच्चों के अपार खुशी की लहर देखी गई।/anm-hindi/media/post_attachments/07cbbcd4-507.jpg)
संगठन के सभी सदस्यों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्य को सफलता से पूर्ण किया। सदस्यों के का कहना है कि संगठन नियमित रूप से ऐसे सामाजिक कार्यों में बराबर जुड़ा रहता है। स्थानीय लोगों ने भी बहुत सहयोग किया और कार्य की प्रशंसा की।