CLW के आठ कर्मचारियों को मिला “मैन ऑफ़ द मंथ” का अवार्ड

दिसंबर माह 2024  के लिए "मैन ऑफ द मंथ" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए इन्हें दिया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Eight employees of Chittaranjan Locomotive Works received the “Man of the Month” award

Eight employees of Chittaranjan Locomotive Works received the “Man of the Month” award

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में सेवारत (1) संतोष कुमार साह, SSE/Traction Motors-21/विद्युत् विभाग  (2) सौरव मंडल, JE/ISO Cell/विद्युत् विभाग (3) बिष्णु दुबे, Sr.Technician/CPH/विद्युत विभाग 4 सुब्रत हालदार, Sr.Technician /ELS-19,विद्युत विभाग 5. सतीश सिंह, Sr.Technician /WS-09, यांत्रिक विभाग, 6. मगाराम भंडारी, Technician III/MTS-56/यांत्रिक विभाग 7. अविक कुंडू, SE (IT)/IT केंद्र/लेखा विभाग और 8. कुन्दन हाजरा, CDMS/स्टोर्स/GSD /भंडार विभाग को दिसंबर माह 2024  के लिए "मैन ऑफ द मंथ" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए इन्हें दिया गया है। चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार के कर कमलों द्वारा आज 14 जनवरी 2025 को इन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। महाप्रबंधक महोदय ने इन सभी प्रतिभावान कर्मचारियों को बधाई दी।