विशाल कोयला भंडार, पुलिस की दिलचस्पी वहीं, जहां पैसा! (Video)

पुलिस अब यह तय कर रही है कि किस जगह पर कौन सी सड़क होगी, जिसका फैसला राजनीतिक दल का करना है। रूपक बाबू ने कहा कि लावदोहा थाने की पुलिस वहीं दिलचस्पी दिखा रही है, जहां पैसे का हिस्सा है। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
coal stock 2211

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोयला और लोहा चोरी को लेकर जहां राज्य सरकार असहज है। इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश जारी किए हैं। लेकिन अब दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के मदरबुनी 6 नंबर कोलियरी के पास मैगजीन हाउस से थोड़ी दूर खाली जगह में कोयले का विशाल भंडार मिला है।

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में अवैध कोयला रेत तस्करी को लेकर सवाल उठे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया और दुर्गापुर के दो ताबर तृणमूल नेताओं को लोहा और रेत चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक में कोयले का विशाल स्तूप मिलने से यह प्रमाण होता है कि कोयला चोरी जारी थी। खाली जगह में करीब कई टन कोयले को करीने से ढककर रखा गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस इलाके में कोयला चोरी का सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। सब कुछ देखते हुए भी पुलिस प्रशासन उदासीन है। सवाल लावदोहा के फरीदपुर थाने की पुलिस पर तो उठता ही है, साथ ही ईसीएल की संपत्ति के रख रखाव की जिम्मेदारी संभालने वाली सीआईएसएफ की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ रही है? इसे लेकर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।

उधर, भाजपा नेता रूपक पांजा ने कहा कि लावदोहा थाने के बड़ा बाबू सब कुछ जानते हुए भी अपना मुंह बंद रखा। रूपक बाबू ने कहा कि पिछले दिनों लावदोहा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, इलाके में एक हत्या भी हुई थी जिसे पुलिस आज भी नहीं सुलझा पाई है। पुलिस अब यह तय कर रही है कि किस जगह पर कौन सी सड़क होगी, जिसका फैसला राजनीतिक दल का करना है। रूपक बाबू ने कहा कि लावदोहा थाने की पुलिस वहीं दिलचस्पी दिखा रही है, जहां पैसे का हिस्सा है।