एएनएम न्यूज की खबर का असर, टैंकर से पानी सप्लाई (Video)

शिकायत की कि पानी प्रयाप्त मात्रा में नहीं था और पानी भरते वक़्त महिलाये एक दूसरे से भीड़ते दिखे। पिछले कई दिनों से कुल्टी सिमुल ग्राम में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
pani 1812

रिया, एएनएम न्यूज़ : पिछले कई दिनों से कुल्टी सिमुल ग्राम में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। स्थानीय लोगो ने बीते मंगलवार कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स कारखाने के मैन गेट पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था। स्थानीय महिलाओं ने पानी की आपूर्ति नहीं किये जाने पर बराकर आसनसोल मुख्य सड़क अवरुद्ध करने की धमकी दी थी। इस खबर को एएनएम न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। 

बुधवार को एएनएम न्यूज़ के खबर का असर दिखा और सूबे में पानी के टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति की गयी। नगर निगम प्रशासन द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति के बाद स्थानीय लोगो ने प्रशासन और एएनएम न्यूज़ को धन्यवाद् दिया। हलाकि लोगो ने शिकायत की कि पानी प्रयाप्त मात्रा में नहीं था और पानी भरते वक़्त महिलाये एक दूसरे से भीड़ते दिखे।