माटी की लूट से परेशान माँ और मानुष

केस करने के बाद भी आप इन सपनों के चोरो का शायद ही कुछ बिगाड़ पाए। कुछ विद्वानों (Learned) की मदद से ये दलाल आसानी से बेल ले लेंगे और आप न्याय की गुहार लगाते रह जायेंगे। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Landed Propertyjl

Land brokers are selling of other people land

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अगर आप ने अपने सपनो के घर के लिए जमीन खरीदा है तो यह खबर आपके लिए है। आप अपने सपनो के घर के लिए एक एक पाई जुटा रहे होंगे और एक दिन आपको अचानक पता चलेगा कि आपकी जमीन किसी और के नाम हो गई है।

अब आप सोचेंगे कि आपने तो किसी को अपनी जमीन बेची नहीं तो फिर कैसे वह जमीन किसी और के नाम चढ़ गया। आनन फानन में पहले आप सरकारी दफ्तर में गुहार लगाएंगे पर वहां पहले तो आप के हांथ निराशा ही लगेगी। हां अगर आप इसके पीछे लगे रहे तो आपको गोल गोल घुमाया जायेगा। बाद में थक कर आप या तो अपनी किस्मत समझ कर हार मान लेंगे या फिर कानून का सहारा लेते हुए केस करेंगे। केस करने के बाद भी आप इन सपनों के चोरो का शायद ही कुछ बिगाड़ पाए। कुछ विद्वानों (Learned) की मदद से ये दलाल आसानी से बेल ले लेंगे और आप न्याय की गुहार लगाते रह जायेंगे।

 

शिल्पांचल में ऐसे कई दलाल चक्र सक्रिय है जो दूसरे लोगो की जमीन बेहिचक बेच रहे है। इनका जाल ऐसा है कि वे अपनी तस्वीर डालकर आपके नाम का वोटर, आधार और पैन कार्ड बनवाकर आपकी जमीन बेच रहे है। ऐसा ही एक उदहारण है जहां एक रानीगंज की महिला को अचानक पता चला कि उसकी पुश्तैनी जमीन किसी और के नाम चढ़ गई है। महिला ने जब सघन जांच की तो उसे बताया गया कि उसके पिताजी ने 80 के दशक में वह जमीन बेच दी है। अब महिला अपने स्वर्ग सिधारे पिताजी से पूछ तो नही सकती। फिलहाल वह दर ब दर भटक रही है। कुल्टी के एक श्रीमान की बात करे तो जब वे अपनी जमीन देखने गए तो उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर कोई और दावा कर रहा है। पूछने पर उस श्रीमान को बताया गया कि जमीन के मालिक ने उन्हें वो जमीन बेच दी है। अब ज़मीन के मालिक को बोला जाये कि उसी ने अपने ज़मीन को बेचा है तो उसपर क्या गुज़रेगी ? वह तो सीधा पुलिस से गुहार लगाने थाने की रुख करेगा और थाने से अगर उसे राहत न मिले तो अदालत की शरण लेगा। अब सवाल उठता है कि प्रशासन जब तक इस दिशा में सख्त कदम नहीं उठाएगी तबतक ये सपनो के चोर मासूम लोगो को लुटते रहेंगे।