राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पुरुलिया के रघुनाथपुर से झारखंड के गोड्डा जा रही छाई लदी डंपरों को रूपनारायणपुर बिहार रोड पर रोक कर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि डंपर में लदी छाई उड़ कर सड़को पर फैल रही है जिससे सड़क पर चल रहे लोग एवं स्थानीय सभी को झेलना पड़ रहा है प्रदूषण की मार। उड़ रहे राख हवा में मिलकर आम लोगों को बीमार भी कर रही है। इसीलिए रविवार की सुबह आम लोगों ने रूपनारायणपुर बिहार रोड पर इन वाहनों को रोक और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय ने बताया कि प्रतिदिन सड़क से 100 से 150 डंपर अवैध रूप से चल रहे हैं। इसलिए आज रूपनारायणपुर बिहार रोड पर सड़क के आसपास रहने वाले आम लोग और दुकानदार एकजुट हो गए और इन डंपरों को रोककर अवरूद्ध कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर फरदी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को फरदी ले जाकर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर छाई लदी वाहनों का आवागमन वर्जित है, फिर भी बड़ी संख्या में छाई लदी वाहनों का परिवहन सड़क पर किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। गौरतलब है कि आखिर किसकी अनुमति से इस सड़क से उक्त वाहनों का परिवहन हो रहा है।