मेयर ने चिरेका जीएम के साथ की बैठक, दुर्गापूजा दुकानदारों को दी जाए समय

मेयर ने बताया कि चिरेका जीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में रेलवे बोर्ड से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्या को समझ रहे है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
12 mayor

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चितरंजन: चित्तरंजन शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चिरेका द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बुधवार को चिरेका जीएम से बैठक की। जहाँ पर उन्होंने रेलवे प्रशासन ने आगामी 26 सितंबर को चित्तरंजन शहर के अमलदाही बाजार में लगभग 150 दुकानों को तोड़ने का अभियान को दुर्गापूजा तक स्थागित करने की अपील किया।

 मेयर ने बताया कि चिरेका जीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में रेलवे बोर्ड से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्या को समझ रहे है। वही 26 सितम्बर को चिरेका के अभियान से भयभीत अवैध दुकानदारों ने अपना दुकान भी खाली करना शुरू कर दिया था। हालांकि मेयर के मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि समय मिल सकता है। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।