राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बृहस्पतिवार बोलकुंडा फुलबेरिया ग्रामपंचायत अंतर्गत बोलकुंडा ग्राम के पार्क में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनके प्रतिमा का अनावरण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर जरूरतमंद में कंबल का वितरण किया। एक अन्य कार्यक्रम में उक्त पंचायत के श्मशान घाट में बर्निंग घर का उदघाटन किया। इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा , प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत पंचायत प्रधान एवं उपप्रधान उपस्थित थे।
स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में प्रखंड तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय रूपनारायणपुर में श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद करते हुये कार्यालय में 50 एवं लोवर केसिया में 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। दूसरी तरफ नेताजी की जयन्ती पर माँ मुक्तचंडी मंदिर परिषर में मेला समिति के तत्वाधान में करीब 16 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जहाँ ईसीएल के सालानपुर सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रशाद ने भी रक्तदान किया।