मिहिजाम में व्यवसायी को चलती सड़क पर बदमाशों ने मारी गोली

मिहिजाम थाना क्षेत्र के व्यवसायी 44 वर्षीय विनय कुमार यादव को दिनदहाड़े जामताड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
shot

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मिहिजाम थाना क्षेत्र के व्यवसायी 44 वर्षीय विनय कुमार यादव को दिनदहाड़े जामताड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए और वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मिहिजाम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर घायल को चित्तरंजन केजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे विनय यादव अपने घर कांगोई की ओर बुलेट जेएच 01 ई ए 1522 से जा रहा था। तभी अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनपर बंदूक तान कर गोली चला कर मौके से फरार हो गये। गोली उनके कमर में लगी जिसके बाद घायल अवस्था मे सड़क पर बिनय गिर गये। दिनदहाड़े बीच सड़क पर चलाई गई गोली की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही हैं।

हालाँकि घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुँच कर सड़क पर सबूतों को खोजते दिखी। साथ ही घटनास्थल के आसपास निजी घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है जिससे अभियुक्त तक पहुंचा जा सके। मामले में थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनका दावा है घटना में शामिल आरोपी जल्द ही ल पुलिस गिरफ्त में होगा। घटना से पीड़ित के परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना का निश्चित कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।