टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया (Jamuria) विधानसभा अंतर्गत बोरो एक के वार्ड संख्या 10 मे नींघा (Ningha) के बैरागी पाड़ा मे शनिवार को जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह (MLA Hariram Singh) ने ढलाई सड़क का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया। साथ में वार्ड संख्या 10 की पार्षद उषा पासवान और केकेएससी एरिया के सचिव कमलेश पांडे ने भी नारियल फोड़ा। इस मौके पर विधायक (MLA) हरेराम सिंह ने बताया कि बैरागी पाड़ा और मस्जिद पट्टी के स्थानीय लोगों की मांग थी एक ढलाई वाली सड़क बनाई जाए क्योंकि बीते कई वर्षों से यह दोनों ही कच्ची सड़क बुरी तरह से जर्जर हो गई थी। लोगों को आने-जाने के लिए काफी कठिनाइयों हो रही थी और इस सड़क को अच्छी तरह से बनाया जाए। उनकी मांगों को देखते हुए एडीडीए (ADDA) के तरफ से प्रयास कर 10 लख रुपए से यह दोनों सड़क बनाने की मंजूरी मिली। इस दोनों सड़क की लंबाई करीब 400 फीट और चौड़ाई 12 फीट की है। उन्होंने कहा कि और भी जहां कच्ची सड़के हैं, उन्हें भी आगे चलकर पक्की सड़के बनाई जाएगी। वही बैरागी पाड़ा के स्थानीय महिलाओं ने विधायक से आग्रह किया कि बैरागी पाड़ा में एक भी कम्युनिटी हॉल नहीं है। यहां पर विवाह समारोह के समय यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। विवाह मे बारात आती है। उनको बैठाने के लिए कोई भी जगह नहीं है। सभी महिलाओं ने मिलकर विधायक से जल्द कम्युनिटी हॉल बनाने की मांग की है। वही विधायक हरेराम सिंह ने उन सभी की बात सुनकर उन लोगों से दिसंबर के महीने तक कम्युनिटी हॉल बनाने का वादा किया है। इस मौके पर वार्ड 10 की पार्षद उषा पासवान, कमलेश पांडे, भोला पासवान, नारायण शाव, बापी बनर्जी, कल्याण मोहंती और स्थानीय निवासी मौजूद थे |